Recipe: कुछ स्पेशल खाने का कर रहा है मन तो बनाएं फ्रूट कस्टर्ड, खा कर ही आ जाएगा मजा
pc: lifeberrys
क्या आपने कभी फ्रूट कस्टर्ड का स्वाद चखा है? ये स्वाद में लाजवाब होता है और इसका लाभ आप लंच या डिनर दोनों में ले सकते हैं। तो आइए इसकी रेसिपी के बारे में जानते हैं।
सामग्री
दूध – ढाई कप
वनिला कस्टर्ड पाउडर – 2 टेबल स्पून
चीनी – 1/4 कप
मिक्स फ्रूट्स (कटे हुए) – 2 कप
रेसिपी:
सबसे पहले एक कटोरे में 2 टेबल स्पून कस्टर्ड पाउडर लें। उसमें 1/4 कप दूध डालें और अच्छी तरह से मिला लें। मिलाते समय यह ध्यान रखें कि उसमें पाउडर के गुठले न बने रह जाएं।
अब एक मोटी सतह वाली कड़ाही/नॉन स्टिक पैन लें और उसमें मध्यम आंच पर 2 कप दूध गरम करें। दूध में उबाल आने दें। उबलते वक्त दूध चिपके न उसका ध्यान रखें और चम्मच से बीच-बीच में दूध को हिलाते रहें।
दूध में जब उबाल आ जाए तो उसमें 1/4 कप चीनी डाल दें। अब गैस बंद कर दें और उसमें दूध कस्टर्ड पाउडर का मिश्रण मिला दें। इसे अच्छी तरह से मिलाएं फिर गैस पर धीमी आंच पर रख दें। इसे गाढ़ा होने तक पकाएं। इस दौरान भी दूध को जलने से रोकने के लिए चम्मच से बीच-बीच में चलाते रहें।
अब एक बड़े कटोरे में इस मिश्रण को निकाल लें। कस्टर्ड ठंडा होने पर गाढ़ा होता जाएगा। उसे पहले कमरे के तापमान तक ठंडा होने दें फिर उसे ढककर फ्रिज में कम से कम एक घंटे तक रखें जिससे वह अच्छी तरह से ठंडा हो जाए।
कस्टर्ड तैयार है। अब मौसम और बाजार में उपलब्धता के हिसाब से मिक्स फ्रूट (अंगूर, केला, आम, सेब, स्ट्रॉबेरी आदि) लें।
इन्हें में टुकड़े काट लें। एक घंटे बाद कस्टर्ड को फ्रिज से निकालें और उसमें कटे हुए फलों को मिला दें।
कस्टर्ड में फलों को अच्छी तरह से मिलाने के बाद उसे एक बार फिर ठंडा होने के लिए फ्रिज में रख दें।
फ्रूट कस्टर्ड सर्व करने के लिए तैयार है।
Follow our Whatsapp Channel for latest News