सोने की नगरी लंका का राजा रावण बड़ा राजनीतिज्ञ, महापराक्रमी, बलवान, महाज्ञानी, विद्वान पंडित और अनेकों शास्त्रों का ज्ञाता था। उन्होंने तंत्र शास्‍त्र और बहुत सारे ज्योतिष ग्रंथों की भी रचना भी की। रावण अपने दैनिक जीवन में कई तंत्र साधना करता था जिससे उसे त्रिलोकी में मान-यश और धन के साथ-साथ सामने वाले को मोहित कर अपने आकर्षण में बांधने की अद्भुत शक्ति प्राप्त थी। रावण संहिता में बहुत सारे ऐसे ही उपाय बताए गए हैं, जिससे आप भी इन शक्तियों को प्राप्त करने की अद्भुत क्षमता प्राप्त कर सकते हैं।

1. किसी को अपने मोहपाश में बांधन के लिए अपामार्ग के बीज और बकरी के दूध को मिलाकर शरीर पर लेप लगाएं।

2. बिल्व वृक्ष के समीप बैठकर श्री सुक्त का पाठ करें। ऐसा करने से अक्षय लक्ष्मी प्रसन्न होती है।

3. 4 या 7 पत्ते वाले बिल्व पत्र शिवलिंग पर अर्पित करें। ऐसा करने से सौभाग्य लक्ष्मी की प्राप्ति होगी।

4. समाज में मान-सम्मान प्राप्त करने के लिए सफेद आंकड़े को छाया में सुखाकर सफेद गाय के दूध में मिलाकर प्रतिदिन इसका तिलक लगाएं।

5. सफेद गाय के दूध में इसे पिसकर तिलक लगा कर जाने से कभी भी असफलता का मुंह नहीं देखना पड़ता।

Related News