स्टाइल और खूबसूरत के मामले में रणवीर की मां ने किया दीपिका को फेल, ये रही तस्वीरें
बॉलीवुड कपल रणवीर और दीपिका ने इस महीने की शुरूआत में 14 और 15 नवंबर को इटली के लेक कोमो के किनारे बने खूबसूरत विला देल बलबियानेलो में सात फेरे लिए और हमेशा के लिए एक-दूसरे के हो गए। दीपवीर की शादी का क्रेज अभी तक फैन्स के बीच बना हुआ है। बेंगलुरू में रिसेप्शन देने के बाद दीपिका और रणवीर सिंह ने कल मुंबई में दूसरा रिसेप्शन दिया।
मुंबई के इस रिसेप्शन में उनके परिवार के रिश्तेदार और कुछ करीबी दोस्त शामिल हुए। मुंबई में हुए इस दूसरे रिसेप्शन में रणवीर-दीपिका काफी रॉयल अंदाज में नजर आएं। हालांकि इस दौरान रणवीर की मां खूबसूरती और स्टाइल के मामले में बहू दीपिका को टक्कर देते हुए नजर आई।
जी हां, रिसेप्शन में रणवीर की मां अंजू भवनानी बेहद खूबसूरत अंदाज़ में नजर आई। अंजू भवनानीने रिसेप्शन में ब्लैक और गोल्डन रंग की ड्रेस में पहनी जिसमें वो बहू दीपिका को भी टक्कर दे रही थी। रणवीर की मां की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है और हर कोई उनके इस लुक की तारीफ कर रहा है।
हालांकि रिसेप्शन में दीपिका ने अबू जानी की डिजाइन की हुई आइवरी और गोल्डन वर्क वाली चिकनकारी साड़ी पहनी थी जिसमें वह बहुत ही खूबसूरत लग रही थी। इस साड़ी में दीपिका को बेहद रॉयल लुक नजर आ रहा था।