दुर्गा पूजा के लिए बेस्ट है रानी मुखर्जी का साड़ी लुक, देखे तस्वीरें
फैशन और ड्रेसिंग स्टाइल से जुड़ी हर छोटो बड़ी खबरों को जानने के लिए हमारे चैनल को फॉलो करें।
बॉलीवुड एक्ट्रेस रानी मुखर्जी भले बॉलीबुड से दूरियां बना ली हो लेकिन उनकी सुंदरता आज भी बॉलीवुड के लिए खास है। रानी मुखर्जी की ड्रेसिंग सेंस की बात करे तो वेस्टर्न हो या ट्रेडिशनल रानी का हर लुक बहुत ही खास होता है। आजकल पुरे देश में नवरात्र का जश्न है तो ऐसे में हम रानी की दुर्गा पूजा की अबतक की साडी लुक की बात करेंगे।
वाइज तो रानी मुखर्जी का साड़ी कलेक्शन बहुत ही यूनिक है साड़ी में रानी बंगाली ब्यूटी लगती है। रानी के साड़ी कलेक्शन में ये बार्डर वाली साड़ी सभी को अचंभित कर दिया। क्योंकि उनका साड़ी पहनने का अंदाज काफी सुंदर है जिसे इन्हें आप हर फंक्शन या पार्टी में पहन कर अपने लुक को चार चांद लगा सकती है।
साथ ही इनके द्वारा पहनी गई साड़ियों में यदि सिल्वर मैटेलिक ज्वैलरी का संगम जोड़ दिया जाये तो फिर क्या कहने, अगर बात करे ये गोल्डन साड़ी की तो देखे इस साड़ी में रानी की गुड़िया से कम नहीं दिख रही है।