दुल्हन के लहंगे के साथ उसकी जूलरी भी काफी अहम है। इसलिए हर एक ब्राइड, आउटफिट के अलावा मेकअप और जूलरी पर भी काफी ध्यान देती है। आज के समय में हेवी जूलरी का काफी ट्रेंड है। गले का नेकलेस आपके सिंपल लुक को चार चाँद लगा सकता है। इन दिनों रानी हार भी काफी ट्रेंड में है और हम आपको इसके ही कुछ ऐसे डिजाइन दिखाने जा रहे हैं जिन्हे आप ट्राई कर सकती हैं।

पंचदल और सतलाद रानी हार

अगर आप अपने लुक को पूरा करना चाहती हैं तो पंचदल और सतलाद रानी हार चुन सकती हैं। ये आपके हेवी लहंगे के साथ आपको एकदम परफेक्ट लुक देंगे।

लार्ज एंड हैवी वर्क रानी हार

अगर आप कुछ ब्रॉड चाहती हैं तो इस तरह के रानी हार आपके लिए परफेक्ट है। आप इसे अपने ड्रेस के मैच या कंट्रास्ट में चुन सकती हैं। कंट्रास्ट का इस समय अधिक ट्रेंड है।

रानी हार विद कोलर नेकपीस

अगर आप कुछ कलरफूल चाहती हैं और ज्यादा हेवी का चुनाव नहीं करना चाहती तो इस तरह का रानी हार आप अपनी शादी पर पहन सकती हैं। यकीन मानिए लोगों की नजर आपसे नहीं हटेगी।

पर्ल रानी हार

आप पर्ल स्टाइल रानीहार का भी चुनाव कर सकती हैं। इनके डिजाइन आपको कैसे लगे ये हमें आप जरूर बताएं।

Related News