दिवाली का त्यौहार आने वाला है और सभी ओर दिवाली की तैयारियां शुरू हो चुकी है। आपको बाजारों में भी रौनक देखने को मिल जाएगी। सभी को इस त्यौहार का बेसब्री से इंतजार है। दिवाली के दिन माँ लक्ष्मी के आगमन के लिए हम घर को कई तरह से सजाते हैं और रंगोली भी बनाते हैं।

दिवाली से पहले इन 3 राशियों को मिलेगा शुभ समाचार, पूरी तरह बदल जाएगा भाग्य

आज हम आपको रंगोली के कुछ ऐसे ही आसान डिजाइन के बारे में बताने जा रहे हैं जो आप बना सकते हैं और अपने घर को सजा सकते हैं। तो आइए नजर डालते हैं इन रंगोली डिजाइंस पर।


दिवाली के मौके पर लड़कियों के लुक में चार चांद लगा देंगे ये खूबसूरत कुर्तियां

रंगोली के ये डिजाइन बनाने में बेहद आसान है लेकिन आप एक बात का खास ध्यान रखें कि रंगोली बनाने के लिए बाजार में अलग से रंग आते हैं उन्ही का प्रयोग करें उस से आपकी रंगोली और भी अधिक उभरेगी। लेकिन गुलाल से आपको फिनिशिंग नहीं मिलेगी।


दिवाली के दिन घर की इस जगह पर जलाएं दीपक, लक्ष्मी जी होगी प्रसन्न

आप रंगोली के रंग भरने के लिए कुप्पी वाली बोतल का इस्तेमाल भी कर सकते हैं इस से आपका रंग फैलेगा नहीं। अलग अलग रंगो का इस्तेमाल करें इस से आपकी रंगोली और भी खूबसूरत नजर आएगी।

आप मोर डिजाइन को भी चुन सकते हैं। ये बनाने में आसान होते हैं और इस से बनी रंगोली बेहद सुंदर भी लगती है। आप रंगोली के बीच में दिए रख के इसकी खूबसूरती को और भी बढ़ा सकते हैं।

Related News