रक्षा बंधन हर साल मनाया जाने वाला त्योहार है। यह पर्व इस साल 11 अगस्त को मनाया जाने वाला है। इस दिन भाई की कलाई पर खूबसूरत राखी बांधी जाती है। आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि आप राखी की थाली भी बना सकते हैं।

इस दौरान सबसे पहले चांदी, पीतल, स्टील या तांबे की साफ प्लेट लें।
- अब थाली को गंगा-जल से साफ कर लें। इसके बाद थाली के दाहिनी ओर गंगा जल का एक छोटा फूलदान रखें। कलश की पूजा करें। अब सभी राखियों को उस स्थान पर रख दें। इसके बाद बायीं ओर गंगाजल के पास मिठाई रखें।
- अब थाली में कुमकुम, अक्षत, केसर के धागे, राई, दूर्वा, मिश्री, हल्दी, 5 लौंग, 1 सुपारी, 1 पान कोर और 5 बादाम रखें. अब प्लेट में 1,5,10 रुपये का सिक्का या चांदी का सिक्का रखें।
- अब इसके बाद मौली रखें, दही-मिश्री को एक प्लेट में रख लें। इसे शुभ कार्यों का प्रतीक माना जाता है। अब इस दीये में चाँदी, पीतल, मिट्टी, काँसे या अन्य किसी पवित्र धातु का दीपक लें। ध्यान रहे रूमाल या सिर ढकने वाले कपड़े भी साथ में ही रखने चाहिए।
- अब ड्राई फ्रूट्स को भी प्लेट में रख लीजिये। इसके साथ ही बची हुई जगह पर ताजे सुगंधित फूल रखें। ध्यान रहे कि अगरबत्ती पर्व को जलाने के बाद इसे घर में ही जलाएं।

Related News