रक्षाबंधन इस साल यानि 2022 में 11 अगस्त को है | यह त्यौहार भाई और बहन के बिच प्यार का प्रतिक है | भाई बहन का प्यार निराला होता है वो भाई-बहन ही क्या जो एक-दूसरे से लड़े ना हों, जिन्होंने अपनी शरारतों से पूरा घर सिर पर ना उठा लिया हो. वो भाई-बहन ही क्या, जिन्होंने एक-दूसरे के सीक्रेट्स का फायदा ना उठाया हो वो भाई-बहन ही क्या जिन्होंने दोस्तों के सामने एक-दूसरे का मज़ाक ना बनाया हो |

पत्नी – आज शाम को आते समय कुछ राखियाँ लेते आना
पति – मैं क्युं लाऊ तेरे भाई के लिये ?
पत्नी – मेरे भाई के लिये नहीं वो मेरी तीनों सहेलियाँ आ रही है उनके लिये
वो तुम्हें राखी बांधेगी
पति underground है
हैप्पी रक्षाबंधन
----------
जली को आग कहते है, बुझी को राख कहते है
जिसे बांध कर लड़को की उम्मीद तुट जाती है
उसे राखी का त्यौहार कहते है
Happy Raksha Bandhan Bhaiyo
----------
गब्बर – ये हाथ मुझे दे दे ठाकूर
ठाकूर – ले जा भाई जल्दी से वैसे भी राखी आने वाली है
--------------
दिल की बात दिल में मत रखना, जो पसंद हो उससे, I LOVE YOU कहना
अगर वो चप्पल निकाले तो डरना मत…
“राखी” निकालना और कहना
“प्यारी बहना मिलते रहना”
हैप्पी राखी बहना
--------------
राखी का त्योहार, राखी बंधवाने को भाई तैयार
भाई बोला – “बहना अब तो राखी बांध दो,”
बहना बोली – “कलाई पीछे करो, पहले पाँच हजार दो..”

Related News