मौका कोई भी हो मेहंदी शगुन की निशानी मानी जाती है। मगर बदलते दौर में मेहंदी लगाना न केवल एक शगुन रह गया है बल्कि एक फैशन ट्रेंड भी बन चुका है। तभी तो हर महिलाएं खूबसूरत डिजाइनर मेहंदी लगवाना पसंद करती हैं जो खूबसूरत और ट्रैंडी भी हो। वैसे अब कुछ दिन बाद राखी फेस्टिवल आने वाला है , और आप बेस्ट मेहंदी डिजाइन ढूंढ रही है तो आप इन लेटेस्ट व खूबसूरत मेहंदी डिजाइन्स से आइडिया लेकर अपने हाथों की पर्सनैलिटी बढ़ा सकती हैं। यकीन मानिए मेहंदी के ये डिजाइन्स आप ही को नहीं बल्कि आपकी फ्रेंड व रिश्तेदारों को भी खूब पसंद आएंगे।


राखी में सभी बहन चाहती है कि उनके हाथों में लगी मेहंदी का डिजाइन्स सबसे यूनिक और डिफरैंट हो। अगर आपकी भी शादी होने जा रही है तो कुछ न्यू मेहंदी डिजाइन लगवाना चाहती है तो आज हम कुछ मेहंदी डिजाइन लेकर आए है जो काफी अनोखी और खूबसूरत है।

इन दिनों हैवी मेहंदी खूब पसंद किया जा रहा है, अगर आप भी इस राखी कुछ खास मेहंदी डिजाइन लगवाना चाहती हैं, तो थोड़ा हैवी पोर्ट्रेट डिजाइन फेस्टिवल के लिए बहुत बेस्ट ऑप्शन है।

आजकल अरेबियन, पोर्ट्रेट, मोटिफ स्टाइल मेहंदी के अलावा अन्य कई वैरायिटीज में न्यू डिजाइन्स आ चुके हैं जिन्हें लड़कियां खासा पसंद भी कर रही हैं।

Related News