इंटरनेट डेस्क। साल 2024 आज से शुरू हो चुका है। साल के पहले ही दिन राजस्थान को लोगों को बड़ी सौगात मिली है। आज से प्रदेश के लोगों को 450 रुपए में रसोई गैस सिलेंंडर मिलेगा। प्रदेश की भजन लाल सरकार ने आज से रसोई गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना शुरू की है। इसके तहत उज्जवला एवं अन्य गरीब परिवारों (बीपीएल) की महिलाओं को केवल 450 रुपए में हर महिने एक एक रसोई गैस सिलेंडर मिलेगा।

राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने के बाद मुख्यंत्री भजनलाल ये इस बात का ऐलान किया किया था। भाजपा सरकार के इस कदम से प्रदेश के लोगों को नए साल में राहत मिली है। सीएम भजन लाल ने हाल ही में ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी थी।

उन्होंने इसे बाद ट्वीट किया था कि नारी सुरक्षा, नारी सम्मान, नारी स्वावलंबन नए राजस्थान की पहचान!प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की गारंटी को पूरा करते हुए हमारी सरकार द्वारा राजस्थान के प्रत्येक बीपीएल परिवार व उज्जवला योजना लाभार्थी परिवार को 450 रुपए में गैस सिलेंडर उपलब्ध करवाने के ऐतिहासिक निर्णय लेने पश्चात प्रदेश की मातृशक्ति ने आभार व धन्यवाद प्रकट करते हुए मुझे स्नेहिल आशीर्वाद प्रदान किया।

PC: ndtv

नोट: नवीनतम क्रिकेट समाचारों के लिए हमारे व्हाट्सएप चैनल को फॉलो करें।

Related News