जयपुर। साल 2024 आज से शुरू हो चुका है। साल के पहले दिन मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने रामनिवास बाग एवं जेके लोन अस्पताल के पास स्थित रैनबसेरों में रह रहे लोगों को लेकर बड़ा कदम उठाया है। उन्होंने रैनबसेरों में रहने वाले लोगों से मिलकर उनकी कुशलक्षेम पूछी। इस दौरान उन्होंने सडक़ों पर रह रहे निराश्रित लोगों को कंबल वितरित किए।

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने रैनबसेरों में व्यवस्थाओं का जायजा लिया एवं प्रबंधको व कार्मिकों को रैनबसेरों को स्वच्छ और साफ रखने सहित सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने के दिशा निर्देश दिए। सीएम भजनलाल शर्मा ने इस दौरान रैनबसेरों में रह रही महिलाओं के लिए बेहतर व्यवस्थाएं करने हेतु अधिकारियों को निर्देश दिया।

सीएम ने महिलाओं के रैनबसेरों में कपड़े की अस्थाई दीवार लगाने के स्थान पर प्लाई की दीवार बनाने तथा लकड़ी का दरवाजा लगवाने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को कई अन्य निर्देश भी दिए हैं।

PC: aajtak

नोट: नवीनतम क्रिकेट समाचारों के लिए हमारे व्हाट्सएप चैनल को फॉलो करें।

Related News