इंटरनेट डेस्क। राजस्थान विधानसभा चुनाव में जीत हासिल करने के बाद भारतीय जनता पार्टी ने प्रदेश में सरकार का गठन कर लिया है। सांगानेर विधायक भजन लाल मुख्यमंत्री बन चुके हैं। प्रदेश में नई सरकार द्वारा अब पुरानी सरकार की योजनाओं का की समीक्षा की जा रही है।

सरकार की ओर से कई योजनाओं का नाम भी बदला जा रहा है। वर्तमान में ग्रामीण क्षेत्रों में संचालित रसोई योजना का नाम अब श्री अन्नपूर्णा रसोई योजना करने का निर्णय लिया गया है। सरकार की ओर से इस संबंध में बड़ा कदम उठाया गया है। पंचायती राज विभाग के शासन सचिव एवं आयुक्त रवि जैन ने योजना को लेकर जानकारी दी है।

उन्होंने बताया कि श्री अन्नपूर्णा रसोई योजना में लाभार्थियों को परोसी जाने वाली थाली में मात्रात्मक वृद्धि 600 ग्राम किए जाने व मीनू में गुणात्मक सुधार करते हुए 300 ग्राम चपाती, 100 ग्राम दाल, 100 ग्राम सब्जी, 100 ग्राम चावल या मिलेट्स खिचड़ी, अचार दिया जाना निर्धारित किया गया है।

PC: amarujala

नोट: नवीनतम क्रिकेट समाचारों के लिए हमारे व्हाट्सएप चैनल को फॉलो करें।

Related News