COVID-19 महामारी के दौरान रेलवे को हुआ ₹36,000 करोड़ का नुकसान: सरकार
कोविड-19 के चलते जहां दुनियाभर में लोगों के स्वास्थ्य के साथ जिस तरह से प्रभाव देखने को मिला उतना ही प्रभाव कोविड-19 का दुनिया की अर्थव्यवस्था पर भी पड़ा है।
कोविड-19 के चलते लगे लॉकडाउन के कारण कई जगहों की अर्थव्यवस्था डामाडोल हुई है और कहीं कंपनियों एवं देशों को कहीं करोड़ों रुपए का घाटा हुआ है। इसी को लेकर अब रेलवे को लेकर आंकड़ा जारी हुए हैं जिसमें बताया गया है कि कोविड-19 के दौरान भारतीय रेलवे को 36000 करोड रुपए का नुकसान हुआ है।
रेल राज्य मंत्री रावसाहेब दानवे ने कहा है कि भारतीय रेलवे को कोविड-19 महामारी के दौरान ₹36,000 करोड़ का नुकसान हुआ है। उन्होंने कहा, "यात्री ट्रेन खंड हमेशा घाटे में चलता है। चूंकि टिकट का किराया बढ़ने से यात्रियों पर असर पड़ता है, इसलिए हम ऐसा नहीं कर सकते।"
हालांकि यह जानकारी देते हुए रेल मंत्री दानवे ने यह भी कहा कि मुंबई-नागपुर एक्सप्रेसवे के साथ एक बुलेट ट्रेन परियोजना को क्रियान्वित किया जाएगा। आपको बता दें कि साल 2014 में जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी सत्ता में आए थे तब उन्होंने देश को बुलेट ट्रेन का सपना दिखाया था। जिस पर अभी तक भी काम चल रहा है।