जॉब इंटरव्यू के दौरान लड़कियां इन चीजों का रखें खास ध्यान, लुक रहेगा परफेक्ट
फैशन डेस्क: इस भागदोड़ और प्रतियोगी जमाने में हर व्यक्ति चाहता है की वह एक दूसरे से आगे निकले जिससे वह अच्छे आयम अपने जिंदगी में हासिल कर सके लेकिन ये भी कहना गलत नहीं होगा की इस बदलते समय मेें अपोर्चुनिटी भी बेहद कम होने लगी है वहीं इसके मुकाबले कैंडिडेट की संख्या ज्यादा हैं। ऐसे में हर इंसान खुद को बेहतर दिखाने की पूरी कोशिश करने लगते है खासतौर से इंटरव्यू के दौरान हर चीज को बेहतर दिखाने की कोशिश में लगे होते है ये वो समय होता है जिससे आपको एक नई जगह अपने सपनों को साकार करने का समय मिलता है पर इस कोशिश में आपकी ड्रेसिंग सेन्स आपकी काफी मददगार होती है जिसका ख्याल रखना बेहद जरूरी है इसलिए आज हम आपकों ं इंटरव्यू के लिए ड्रेसअप होने के खास टिप्स बताएंगे जिनका ध्यान रखना बेहद जरूरी है आइए जानते है
अगर आप भी इंटरव्यू के लिए जा रही है तो इस दौरान आप हैवी आउटफिट और हैवी ज्वेलरी कैरी करने से बचे इसके लिए आप सिंपल और सेंसिबल ज्वेलरी कैरी कर सकते है जिस तरह का आपका डे्रसअप है आप उसी तरह की हल्की ज्वेलरी पहने जिससे आपकों अच्छा लुक मिलेगा क्योंकि इस दौरान ज्यादा भडक़ीला लुका आपकी पर्सनेलिटी को खराब कर सकता है
इसी तरह आप अपने हैंडबैग का भी खास ध्यान रखें किसी भी जॉब इंटरव्यू में जाने से पहले हर एक छोटी छोटी बातों का ध्यान रखना बेहद जरूरी होता है अपने सीवी को अपने साथ रखें किसी गंदे या फीके से बैग से अपना सीवी निकालकर देना अच्छा नहीं होता है ऐसे में आप हैंड बैग भी ऐसा रखें जो साफ सूथरा हो और आपके लुक के साथ मैच करें इंटरव्यू के दौरान फॉर्मल लुक में नजर आना बेहद जरूरी है ऐसे में ब्लेजर या लेयरिंग पीस बेस्ट ऑप्शन होते है ऐसें में आप अपने किसी कैजुअल आउटफिट को भी आप सही तरीके से अगर लेयरिंग करके वियर करेंगे तो इससे आपकों फ ॉर्मल लुक अच्छा मिलेगा इसके साथ हमेशा एक ब्लेजर कैरी करे जो आपकी ख्ूाबसूरती को भी बढ़ा देगा इस दौरान आप अपने जूते या फुटवेअर का भी खास ध्यान रखें जिस तरह का आउटफिट है उसी तरह के जूते चुने जो आपके लुक को परफेक्ट बनाते हो इंटरव्यू के दौरान फेंसी फुटवेयर्स कैरी करने से बचे