कमरबंद के ये खूबसूरत और स्टाइलिश डिज़ाइन डाल देंगे आपके ब्राइडल लुक में जान
Third party image reference
शादी मेंबेस्ट दिखने के लिए हर चीज का ध्यान रखना जरूरी है हैवी आउटफिट्स के साथ ओवर ऑल लुक को बैलेंस करके चैनल जरुरी है। अगर जूलरी की बात करे तो सिर्फ नेकलेस और मांगटीका ही काफी नहीं नहीं और भी दूसरी एक्सेसरीज़ है जो आप ब्राइडल लुक में ट्राय कर सकती हैं. आज हम बात करेंगे कमरबंद की जिसे आजकल ज्यादातर दुल्हनें लहंगे और साड़ी के साथ कैरी कर रही हैं तो किस तरह के कमरबंद से आप अपने लुक को करेंगी पूरा, तो आज देखते हैं कमरबंद के कुछ ट्रेंडी डिज़ाइन्स.
Third party image reference
पर्ल और स्टोन से सजे हुए इस तरह के कमरबंद को आप लहंगे से लेकर साड़ी हर एक आउटफिट्स के साथ कैरी कर सकती हैं. पर्ल वाली इस कमरबंद को आप किसी भी कलर के ऑउटफिट के साथ वियर कर सकते है।
Third party image reference
अगर आप रॉयल लुक पाना चाहते है तो गोल्ड की इस कमरबंद को आप लहंगे के साथ कैरी कर सकते है। लुक को हैवी बनाने के लिए गोल्डेन कमरबंद पहनने का आइडिया रहेगा बेस्ट. इसमें आप स्टोन्स भी लगवा सकती हैं.
Third party image reference