Dussehra Special : दशहरा उत्सव पर महालक्ष्मी ने पहनी थी सोने की साड़ी
पुणे: महाराष्ट्र के पुणे के श्री महालक्ष्मी मंदिर में आज विजयादशमी के बेहद खास मौके पर देवी की प्रतिमा पर सोने की साड़ी पहनी गई थी . जी हाँ और उस समय की तस्वीरें भी सामने आई हैं जो आप यहां देख सकते हैं. श्री महालक्ष्मी मंदिर के कार्यकर्ता दीपक वानरसे ने हाल ही में यह जानकारी देते हुए कहा, ''11 साल पहले एक भक्त ने सोने की साड़ी भेंट की थी.'' उन्होंने आगे कहा कि देवी की प्रतिमा को केवल दो मौकों पर ही पहना जाता है. उनमें से पहली है विजयादशमी और दूसरी है लक्ष्मी पूजा।
उन्होंने यह भी बताया कि सोने की साड़ी का वजन 16 किलो है। आप सभी को यह भी बता दें कि महाराष्ट्र में विजयादशमी के खास मौके पर मंदिरों को खास तौर से सजाया जाता है. दरअसल इन सभी मंदिरों में पुणे के श्री महालक्ष्मी मंदिर का अपना एक स्थान है। विजयादशमी यानी दशहरे के खास मौके पर मां को सोने की साड़ी पहनाई जाती है.
यह परंपरा अभी नहीं बल्कि पिछले 11 साल से चली आ रही परंपरा है। ऐसा कहा जाता है कि 16 किलो सोने की साड़ी एक भक्त द्वारा देवी मां को अर्पित की गई थी और उसी दिन से विजयदशमी और लक्ष्मी पूजा, विशेष रूप से देवी मां, यह विशेष साड़ी पहनी जाती है। श्री महालक्ष्मी मंदिर कार्यकर्ता दीपक वानरसे का कहना है कि इस दिन देवी मां का विशेष श्रृंगार किया जाता है और इस दिन मंदिर में भी भक्तों की भीड़ रहती है.