अक्सर हम चीज़ों के यूज़ जाने वगैर ही आवश्यक इस्तेमाल की चीज़ों को भी यू ही फेंक देते है। ऐसे ही एक काम की गुणकारी चीज़ है, फटे दूध का पानी। जी हाँ आपको सुनकर आश्चर्य होगा पर असलियत यही है।
फटे दूध का पानी हमारे दैनिक जीवन मे बड़ा गुणकारी है। आइये जानते है इसके गुणों को-


इस पानी से त्वचा खिली रहती है :- दूध फटने के बाद बचे हुए पानी को यदि ठंडा कर चेहरे की सफाई की जाए तो चेहरा खिल उठता है। इस पानी से चेहरा धोकर आप खुद अपनी त्वचा में चमक महसूस करेंगी।


कंडीशनर का काम करता है :-जी हाँ इस पानी से सिर धोएं और फिर उसके बाद शैम्पू कर ले। आपके बालों को फिर किसी भी कंडीशनर की कभी जरूरत नही पड़ेगी।

Related News