दुनिया के सबसे अमीर व्यक्तियों में शुमार मुकेश अंबानी की पत्नी नीता अंबानी हमेशा चर्चा में रहती है। वे एक ग्लैमरस लाइफस्टाइल जीती हैं और अपने ऑउटफिट और एक्सेसरीज से लेकर कारों तक पर करोड़ों रुपए खर्च करती है।

यूं तो नीता के पास कई वीआईपी ब्रांड के बैग्स हैं, लेकिन उनमें हर्मस बर्किन ( Hermès Birkin) की अपनी अलग पहचान है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार नीता अंबानी ने हर्मस हिमालयन बर्किन बैग को कस्टमाइज करवाया है। इसमें 240 बेशकीमती हीरे जड़े थे और वो 18 कैरेट सफेद सोने का काम भी था। उस बैग की कीमत 2.6 करोड़ से अधिक बताई गई।

इस बैग को डाई करने के लिए बेहद ही सावधानी बरती जाती है जिस से इसका रंग हिमालय की बर्फ जैसा लगे। इसको डाई करने में महीनों का वक्त लगता है और चंद एक्सपर्ट ही ये काम कर पाते हैं।

साल 2017 में हिमालयन बर्किन बैग ने सबसे महंगे हैंडबैग का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ा था, जब हॉन्गकॉन्ग के एक नीलामी घर में 30 सेंटीमीटर मैट सफेद बैग के लिए 27 करोड़ 76 लाख रुपये की बोली लगी थी। इसमें 18 कैरेट सफेद सोने का काम और 245 हीरे लगे थे।

Related News