फैशन डेस्क: इस फैशनेबल समय में हर उम्र के लोग अपने लुक को लेकर बेहद ज्याद सतर्क रहने लगे है खासतौर पर इस बदलते फैशन के दौर में लड़कियां किसी भी तरह की गलती करना पसंद नहीं करती है चाहे वो मौका कैसा भी पर प्रेग्नेंट महिलाएं अपने लुक को लेकर काफ ी चिंतित नजर आती है उन्हे लगता है की अब मां बनने के बाद ही अपने डे्रसिंग स्टाइल को पहले जैसा कर पाएगी पर ऐसा नहीं अगर आप भी अपने बढ़़ते बेबी बम्प के साथ अपने लुक की स्टाइलिश को बरकरार रखना चाहते है तो हम आपकों ऐसे डे्रस के बारे में बताएंगे जो आपकों खूबसूरत बना देंगे


वैसे इस दौरान कई लड़कियों को ड्रेस पहनने में परेशानी आने लगती है, जैसा वो चाहती है उन्हे नहीं पहन पाती है पर आप इस दौरान भी अपने लुक को बेहतर बनाए रख सकती हैं इसके लिए आप एथनिक लुक ट्राई करें ऐसे में आप ट्रेडशिनल और कंफर्टेबल दिखना चाहती है तो आप लॉन्ग लेंथ कॉटन के सूट पहनें साथ ही कलर कॉम्बिनेशन में हल्के और सॉफट कलर को आप चुन सकती हैं इस समय प्रिंटेट या फिर हल्की कढ़ाई वाला काम वाले आउटफिट भी खूब चल रहे है जिन्हे भी आप कैरी कर सकती है

अगर आप कैजुअल लुक चाहती है तो आप मैक्सी ड्रेस के साथ लॉन्ग श्रृग और स्पोर्ट शूज कैरी कर सकते है इस दौरान हैवी मेकअप से बचे बल्कि मेकअप लाइट ही रखें और बालों को हल्का मेसी लुक दे सकती है साथ ही उन्हे खुला रखने से आपका लुक परफेक्ट आएगा इसके अलावा अगर आप ऑफिस वर्क करती है तो आप इस दौरान अपने लुक को पहले जैसा रख सकती है जिसके लिए आप व्हाइट कलर की फ्रॉक ड्रेस के साथ ग्रे कलर के स्नीकर शूज पहने और हाई बन आपके हेयर लुक को यूनिक बनाएगे साथ ही आप स्लींग बैग और विंटेज सनग्लासेज कैरी करें जिससे आप बेहद यूनिक नजर आएगी

Related News