Post Office: इस योजना में निवेश कर हर महीने कमा सकते हैं बीस हजार रुपए, जान लें आप
इंटरनेट डेस्क। आज हम आपको पोस्ट ऑफिस की एक शानदार योजना के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं, जिसमें निवेश कर आप बीस हजार रुपए महीने कमा सकते हैं। आज हम आपको पोस्ट ऑफिस की सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं, जिसे खासतौर पर वरिष्ठ नागरिकों के लिए शुरू किया गया है।
सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम में निवेश पर 8 फीसदी से ज्यादा का सालाना ब्याज दिया जा रहा है। यानी इस स्कीम में आपको बैंक एफडी से भी ज्यादा ब्याज मिलेगा। पोस्ट ऑफिस सीनियर सिटीजन सेविंग्स स्कीम मं आपकी नियमित आय भी पक्की हो जाती है और इसमें निवेश करके 20,000 रुपए महीने तक की कमाई आप कर सकते हैं। सरकार की ओर से 1 जनवरी 2024 से इस योजना में निवेश करने वालों को शानदार 8.2 प्रतिशत की दर से ब्याज दर ऑफर की जा रही है।
पोस्ट ऑफिस में खाता खुलवाकर आप इस योजना में निवेश शुरू कर सकते हैं। इसमें आप मिनिमम 1,000 रुपए और अधिकतम 30 लाख रुपए तक निवेश कर सकते हैं।
PC: freepik