अनार के छिलके हैं सेहत के लिए बेहद गुणकारी, जानें कैसे
अनार के छिलके में मेथनॉल अर्क में एंटीऑक्सीडेंट के गुण होते है जो बेड कोलेस्ट्रॉल को कम करने में मदद करता है इससे आपको ह्रदय संबंधी परेशानियां नहीं होती है। जिन महिलाओं को अनियमित पीरियड्स की समस्या रहती है उन्हें इस समय में बहुत अधिक पेट दर्द रहता है इस समस्या से छुटकारा पाने के लिए एक चम्मच अनार के छिलके के पाउडर को एक गिलास में मिला लें इस मिश्रण को पिने से रक्तस्त्राव कम होगा।
आप अनार के छिलके का इस्तेमाल झुर्रियां और फाइन लाइंस कम करने के लिए कर सकते है इसके लिए आपको गुलाब जल में अनार के छिलका का पाउडर को अच्छे से मिलाना है इसको फेस पर लगा लें और बाद में पानी से धो लें। आप अनार के छिलकों का इस्तेमाल सनस्क्रीम के तौर पर कर सकती है इसके लिए सूखे छिलके को तेल के साथ मिक्स करके फेस पर लगाएं