इंटरनेट डेस्क. नवरात्रि शुरू होने में अब कुछ ही दिन बचे हुए हैं। नवरात्रों के यह 9 दिन हर किसी के लिए खास होते हैं हर कोई इन्हें यादगार बनाना चाहता है। यदि आप भी इस नवरात्रि के त्यौहार में ट्रेडिशनल लुक पाकर सबके बीच छा जाना चाहती हैं तो इस लेख को जरूर पढ़ें इस लेख के माध्यम से आपको बताएंगे नवरात्रि में ट्रेडिशनल लुक पाने के लिए माधुरी दीक्षित के कुछ खूबसूरत ट्रेडीशनल लुक जिनसे आप टिप्स ले सकती है। आइए जानते है इन लुक्स के बारे में विस्तार से -

* यदि आप भी इस नवरात्रि मैं लहंगा पहनकर स्टाइलिश लुक पाना चाहते हैं तो आपके लिए माधुरी दीक्षित का यह लहंगा एकदम परफेक्ट है माधुरी दीक्षित का येलो कलर का यह लहंगा फ्लोरल प्रिंट वाला है और लहंगे की चोली पर खास तरह का वर्क किया गया है यह लहंगा देखने में क्लासी लुक देने वाला और लाइट है।

* नवरात्रि में ट्रेडिशनल लुक पाकर स्टाइलिश देखना चाहती है तो आप माधुरी दीक्षित का यह ऑरेंज सूट कैरी कर सकती है माधुरी दीक्षित के इस अनारकली लुक वाले सूट में आगे कट है और इसके साथ मैचिंग का पेंट है। माधुरी के इस सूट पर गोल्डन कलर में हेवी वर्क किया गया है। वीनेक से बना यह सूट फुल स्लीवर्स है। जो हर किसी को क्लासी लुक देने का काम करेगा।

* यदि इस नवरात्रि आप भी एकदम सिंपल लुक मैं स्टाइलिश देखना चाहती है तो आप माधुरी दीक्षित का यह सिंपल लुक वाला लहंगा तेरी कर सकती है इस लहंगे को आप डांडिया नाइट से लेकर माता की चौकी तक के हर हर कोई कैरी करके क्लासी लुक पा सकती है। माधुरी दीक्षित के इस लहंगे पर वाइट कलर की डॉट प्रिंट है तथा इसका ब्लाउज हुई प्रिंटेड है।

* नवरात्रि में ट्रेडिशनल लुक मैं खास लुक पाने के लिए आप माधुरी दीक्षित के इस खास लोग को कैरी कर सकते हैं इसके लिए माधुरी दीक्षित का ग्रीन शेड का यह गाउन तेरी करके आप क्लासी लुक पा सकती हैं। माधुरी की इस ड्रेस पर हेवी वर्क किया गया है इस गाउन को कैरी करते समय इसके साथ जहां तक हो लाइट ज्वेलरी तेरी करें या फिर ज्वेलरी कैरी ही ना करें।

Related News