PM Vishwakarma Kaushal Samman Yojana: क्या है पीएम विश्वकर्मा योजना, जानें क्या मिलता है इसमें लाभ
pc: Prakash News
केंद्र सरकार की कई योजनाएं ऐसी होती है जिनके बारे में हमें जानकारी नहीं होती है और इसी कारण हम लाभ लेने से चूक जाते हैं। ऐसी ही एक योजना प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना है, जिसके बारे में आपको शायद जानकारी नहीं होगी। इस योजना का उद्धेश्य एक बड़े वर्ग को लाभान्वित करना है। इसलिए इस योजना के अंतर्गत 18 पारंपरिक व्यापारों को शामिल किया गया है। जो भी बिजनेस इस योजना के लिए पात्र है वो इस से जुड़कर आर्थिक लाभ ले सकते हैं। तो चलिए जानते हैं इस स्कीम में क्या फायदा मिलेगा।
लाभार्थियों को मिलते हैं ये लाभ:-
इस योजना के तरह पात्रता मापदंड के अनुसार लाभारतीयों को ट्रेनिंग दी जाती है और साथ ही उन्हें 500 रुपये रोजाना स्टाईपैंड दिया जाता है।
योजना से जो लोग जुड़े हैं उन्हें 15 हजार रुपये भी दिए जाते हैं, जिससे वो टूलकिट खरीद सकते हैं।
लाभार्थियों को सस्ती ब्याज दरों पर एक लाख रुपये तक का लोन भी दिया जाता है।
इस लोन को भरने पर अतिरिक्त 2 लाख रुपये का लोने दिया जा सकता है।
pc: pmvishwakarma.org.in
ये लोग ले सकते हैं लाभ:-
जो गुड़िया और खिलौना निर्माता हैं।
अगर आप मोची/जूता बनाने वाले कारीगर हैं, दर्जी हैं या पत्थर तोड़ने वाले हैं तो इसका लाभ उठा सकते हैं।
जो लोग ताला बनाते हैं, नाई हैं मालाकार और धोबी हैं..
फिशिंग नेट निर्माता , पत्थर तराशने वाले, और टोकरी/चटाई/झाड़ू बनाने वाले लोग
आप हथौड़ा और टूलकिट निर्माता हैं राजमिस्त्री हैं, नाव निर्माता हैं, लोहार हैं
Follow our Whatsapp Channel for latest News