PM Kisan Yojana: कब जारी होगी योजना की 17वीं? जान लें आप
इंटरनेट डेस्क। केन्द्र सरकार की प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों को हर साल छह हजार रुपए की आर्थिक सहायता दी जाती है। योजना के तहत किसानों को ये राशि दो-दो हजार रुपए की तीन किस्तों में दी जाती है। अभी तक योजना की 16 किस्ते जारी हो चुकी हैं।
अब किसानों को योजना की 17वीं किस्त का इंतजार है। आज हम आपको जानकारी देने जा रहे हैं कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 17वीं किस्त कब जारी हो सकती है। खबरों के अनुसार, भारत सरकार की प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 17वीं किस्त जून या जुलाई महीने में जारी होने की संभावना है।
हालांकि अभी तक इस संबंध में सरकारी की ओर से किसी भी प्रकार की आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 17वीं किस्त का लाभ लेने के लिए आपको कुछ जरूरी कामों को पूरा कर लेना चाहिए। आपको इसके लिए ई-केवाईसी करवानी होगी।
PC: zeebiz