इंटरनेट डेस्क। पीएम किसान सम्मान निधि योजना केन्द्र सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं में शामिल है। इस योजना के माध्यम से केन्द्र सरकार की ओर से किसानों को हर साल तीन किस्तों में छह हजार रुपए की आर्थिक सहायता दी जाती है। अभी तक योजना की 15 किस्ते जारी हो चुकी है। अब योजना की 16वीं किस्त का किसानों को इंतजार है।

केन्द्र की मोदी सरकार की ओर से 15 नवंबर 2023 को 15वीं किस्त जारी की गई थी, जिसके तहत लगभग 8 करोड़ से भी ज्यादा पात्र किसानों को इसका लाभ मिला था, लेकिन कई किसान ऐसे भी रहे जिन्हें ये लाभ नहीं मिल सका। हालांकि बाद में अपने ई-केवाईसी, भू-सत्यापन जैसे अन्य अधूरे काम पूरे करवा लिए और राज्य सरकार ने जिनका नाम क्लियर कर दिया था, उन्हें भी योजना का लाभ मिला है।

अब सवाल ये है कि क्या अभी भी जिन किसानों को 15वीं किस्त नहीं मिली है, उन्हें इसका लाभ मिल सकता है? आपको बता दे कि अब इन लोगों को 15वीं किस्त का लाभ मिलना बहुत ही मुश्किल नजर आता है। अभी 16वीं किस्त के रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुके हैं।

PC: Zee news

नोट: नवीनतम क्रिकेट समाचारों के लिए हमारे व्हाट्सएप चैनल को फॉलो करें।

Related News