Pitru Paksha Shradh 2020: जीवन की कई परेशानियों का कारण बनता हैं पितृ दोष, जानें निवारण उपाय
हिन्दू धर्म में पितरों का आशीर्वाद बड़ा महत्व रखता हैं। कुंडली में स्थित पितृ दोष जीवन की कई परेशानियों का कारण बनता हैं। श्राद्ध पक्ष में किए गए उपाय आपको इस पितृ दोष से छुटकारा दिला सकते हैं।तो आइये जानते हैं इन उपायों के बारे में।
अगर श्राद्ध करने वाले है तो वह पितरों के श्राद्ध में ब्राह्मण को भोजन कराए या भोजन सामग्री जिसमें आटा, फल, गुड़, शक्कर, सब्जी और दक्षिणा दान करें। इससे पितृ दोष का प्रभाव कम होता है।
अगर कोई व्यक्ति गरीब हो और चाहने पर भी धन की कमी से पितरों का श्राद्ध करने में समर्थ न हो पाए तो वह किसी पवित्र नदी के जल में काले तिल डालकर तर्पण करे। इससे भी पितृ दोष में कमी आती है।
अगर कोई व्यक्ति गरीब है तो सूर्यदेव को हाथ जोड़कर प्रार्थना करें, इससे भी पितृ प्रसन्न हो जाते हैं।