Pitru Paksha Shradh 2020: अगर पितरों का आशीर्वाद पाना चाहते तो इस साल जरूर अपनाएं ये उपाय
श्राद्ध पक्ष की शुरुआत आने वाली पूर्णिमा से ही होने वाली हैं। श्राद्ध पक्ष को पितृ पक्ष के रूप में मनाया जाता है। इस बार पितृ पक्ष 2 सितंबर से हैं। ऐसे में सभी मृत पूर्वजों का आशीर्वाद पाने की चाहत रखते हैं। उनके लिए श्राद्ध करने के साथ साथ कई तरह के दान भी किए किए जाते हैं। आज हम आपको ऐसे ही उपाय के बारे में बताने जा रहे हैं जिनसे आपको पितरों का आशीर्वाद मिलेगा।
पितृ पक्ष में तर्पण करने में असमर्थ लोगों को पूर्वजों के नाम से सफ़ेद मिठाई का दान गरीबों को करना चाहिए।
पितृ पक्ष में पितरों के निमित भोजन बनाकर उसके पांच भाग कर लें। अब आपको हर भाग में तिल और जौ मिलाना है। इन्हें गाय, कौए, बिल्ली व कुत्ते को खिलाएं, पांचवां हिस्सा सुनसान स्थान में रखकर आएं।
पितृ पक्ष में आपको पितरों की संतुष्टि के लिए पीपल की जड़ में मीठा जल अर्पित करना चाहिए और दिया भी जलाना चाहिए।
पितृ पक्ष में हर रोज कौओं को भोजन कराने के लिए घर की छत पर छोटे-छोटे टुकड़े में खाना रखे।
पितृ पक्ष में हर रोज घर में पितरों के नाम पर धुप अवश्य दें। इसके अलावा कंडे पर रोटी के छोटे छोटे टुकड़े अर्पित करने चाहिए।