लाइफस्टाइल डेस्क: इस फैशनेबल समय में ज्यादातर लोग अपनी खूबसूरती को बरकरार रखने के लिए मैकअप और ब्यूटी प्रोडेक्ट का ज्याद इस्तेमाल करते है पर क्या आप जानते है अगर आप इनकी जगह होममेड या प्राकृतिक चीजों को उपयोग करे तो आप अपनी त्वचा में दुगुना निखार ला सकते है जी हां वैसे भी मार्केट में मिलने वाले कई ब्यूटी प्रोडेक्ट केमिकल होता है जो हमारी त्वचा को नुकसान पहुंचाने में समय नहीं लगता है ऐसे में अगर आप अपनी त्वचा में निखार चाहते है तो आप मुल्तानी मिट्टी का इस्तेमाल कर सकते है

मुल्तानी मिट्टी किसी भी मौसम में इस्तेमाल की जा सकती है खासतौर उन लोगों के लिए ज्याद फायदेमंद होती है जिनकी त्वचा ऑयली रहती है आपकों बतादें की मुलतानी मिट्टी से नहाने से रोमकूप खुल जाते हैं जिससे त्वचा सुंंदर होने लगती है


बाजार में उपलब्ध साबुन में चर्बी, सोडा.क्षार और कई जहरीले रसायनों का मिश्रण मौजूद होता है ऐसे मेें अगर आप मुल्तानी मिट्टी का इस्तेमाल करेंगे तो इससे त्वचा पर जमी गंदगी और मृत त्वचा को दूर किया जा सकता है
गर्मी के मौसम मेें मुल्तानी मिट्टी या उसमें नींबू, बेसन, दही अथवा छाछ मिलाकर अगर आप शरीर पर थोड़ी देर लगाते है तो इससे पित्तदोष से होने वाली तमाम बीमारियों से छुटकार पा सकते है ध्यान रहे यह घोल लगाने से थोड़ा समय पहले बनाकर रखें

Related News