लाइफस्टाइल डेस्क। दोस्तों कई बार जाने अनजाने में कपड़े पर लिपस्टिक और नेल पॉलिश के दाग लग जाते हैं, जो काफी प्रयासों के बाद भी हक नहीं पाते हैं। आज हम आपको कपड़ों से लिपस्टिक और नेल पॉलिश के जिद्दी दाग हटाने के कुछ घरेलू टिप्स बताने जा रहे हैं।

1.कपड़े से नेल पॉलिश और लिपस्टिक के दाग हटाने के लिए आप कॉटन को एल्कोहल में डुबोकर कपड़ों पर लगे दागों पर रगडे़ं। इसे कपड़ों पर लगे लिपस्टिक और नेल पॉलिश के जिद्दी दाग फीके हो जाएंगे।

2.लिपस्टिक और नेल पॉलिश के दाग कपड़ों से हटाने के लिए एक रुई के टुकड़े को एसीटोन में भिगोकर दागों पर रगड़े। बता दे कि पहले कपड़े के नीचे एक तोलिया रख ले। ऐसा करने से कपड़े से छूटने वाला कलर तौलिए पर आ जाता है। इस तरह एसीटोन की मदद से आप अपनी कीमती ड्रेस पर से लिपस्टिक और नेल पॉलिश के जिद्दी दाग हटा सकते हैं।

Related News