Phulera Dooj 2021: फुलेरा दूज पर टूटेंगे शादियों के रिकॉर्ड, जानिए क्यों होती है इस दिन सबसे ज्यादा शादियां
फुलेरा दूज आज 15 मार्च को मनाई जा रही है, फुलेरा दूज को विवाह का अंतिम अबूझ मुहूर्त व शुभ दिन माना जाता है। पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, इस दिन विवाह करने वाले दंपति को भगवान श्रीकृष्ण और राधा रानी का आशीर्वाद प्राप्त होता है,हिंदू पंचांग के अनुसार, हर साल ये त्योहार फाल्गुन महीने में शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि को मनाया जाता है।
फुलेरा दूज के समय को काफी मांगलिक माना जाता है, पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, इस दिन भगवान कृष्ण पवित्र होली के त्योहार में भाग लेते हैं और रंगों की जगह रंग-बिरंगे फूलों से होली खेलते हैं।
फुलेरा दूज के दिन किसी भी नए कार्य की शुरुआत की जा सकती है, इस दिन गृह प्रवेश, व्यापार का शुभारंभ, नए रिश्तों की शुरुआत, शादी-विवाह आदि करना शुभ होता है।