Petrol-Diesel: नए साल में कम होगी कीमतें! इस कारण मिल रहे हैं संकेत
इंटरनेट डेस्क। नए साल के मौके पर केन्द्र सरकार की ओर से पेट्रोल-डीजल उपभोक्ताओं को बड़ा तोहफा दिया जा सकता है। आगामी लोकसभा और कच्चे तेल की कीमतों में जारी नरमी को देखते हुए केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार की ओर से पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कमी की जा सकती है।
कई राज्यों में आज भी पेट्रोल की कीमत सौ रुपए प्रति लीटर से अधिक है। देश में पेट्रोल और डीजल की वर्तमान कीमत बीते 589 दिनों से स्थिर हैं। अन्तिम बार मई 2022 को कीमतों में बदलाव हुआ था। खबरों के अनुसार, कू्रड ऑयल की कीमतें लगातार गिरते हुए 80 डॉलर प्रति बैरल के नीचे 79.07 पर आ चुकी है।
इसी कारण नए साल में आगामी लोकसभा चुनावों को देखते हुए दोनों ही ईंधनों की कीमतों में कमी हो सकती है। अब आगामी समय ही बनाएगा कि देश में नए साल पर पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कमी होती है या नहीं।
PC: patrika