Petrol-Diesel Price Today: फिर महंगा हुआ पेट्रोल-डीजल, इन शहरों में 100 रुपये के पार है 1 लीटर तेल का भाव
पेट्रोल-डीजल की कीमतों में आज तेजी आ गई है. सरकारी तेल कंपनियों ने एक दिन की स्थिरता के बाद ईंधन की कीमतों में इजाफा कर दिया है. पेट्रोल की कीमतों (Petrol Price) में 28 पैसे प्रति लीटर का इजाफा हुआ है. वहीं, डीजल (Diesel Price) भी 26 पैसे प्रति लीटर तक महंगा हो गया है. वहीं, इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल की कीमतों में हल्की नरमी देखने को मिली है.
आज की बढ़ोत्तरी के बाद देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 97.50 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 88.23 रुपये प्रति लीटर हो गई है.
बता दें 4 मई के बाद से अबतक पेट्रोल 7.18 रुपये प्रति लीटर और डीजल 7.45 रुपये प्रति लीटर महंगा हो चुका है. इसके अलावा देश के कई शहरों में 1 लीटर पेट्रोल और डीजल का भाव 100 रुपये के भी पार है.
22 जून 2021 को महानगरों में डीजल का भाव-
>> दिल्ली - 88.23 रुपये प्रति लीटर
>> मुंबई - 95.72 रुपये प्रति लीटर
>> चेन्नई - 92.83 रुपये प्रति लीटर
>> कोलकाता - 91.08 रुपये प्रति लीटर