इंटरनेट डेस्क।
देश में लोकसभा चुनाव के लिए आचार संहिता लगने से ठीक पहले राजस्थान की भजनलाल सरकार ने आमजन को बड़ा तोहफा दिया है। प्रदेश की भाजपा सरकार ने अब पेट्रोल-डीजल के दाम पर लग रहे वैट को कम कर आजमन को बड़ी राहत दी है। राज्य सरकार ने पेट्रोल एवं डीजल पर 2 प्रतिशत वेट में कमी की है।

सीएम भजनलाल के इस कदम से राजस्थान के अलग-अलग शहरों में पेट्रोल-डीजल की कीमत में करीब 4 से 5 रुपए तक की कम हो गई है। राजधानी जयपुर में पेट्रोल की कीमत अब घटकर 104.88 रुपए प्रति लीटर हो गई है। वहीं इससे पहले यहां पर पेट्रोल की कीमत 108.83 रुपए प्रति लीटर थी।

वहीं राजधानी में शुक्रवार को डीजल की कीमत 90.36 रुपए प्रति लीटर हो गई है। इससे पहले यहा पर डीजल की कीमत 94.04 रुपए प्रति लीटर थी। वहीं जैसलमेर में पेट्रोल 106.37 और डीजल 91.70, जोधपुर में पेट्रोल 104.59 और डीजल 90.10 और कोटा में पेट्रोल 104.42 और डीजल 89.93 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है।

PC:news18

Related News