बात करे राजस्थान के श्रीगंगानगर में पेट्रोल और डीजल देश में सबसे ज्यादा महंगा है, यहां एक जून को पेट्रोल की खुदरा कीमत 105.52 रुपए प्रति लीटर और डीजल की 98.32 रुपए प्रति लीटर पर पहुंच गई है, ऊंची टैक्स की दरों के साथ ही परिवहन लागत इसकी मुख्य वजह है।

भारत-पाकिस्तान सीमा के निकट स्थित श्रीगंगानगर में बेहतर माइलेज का दावा करने वाले प्रीमियम ईंधन के दाम तो और भी ज्यादा हैं, यहां फरवरी के मध्य में ही पेट्रोल 100 रुपए प्रति लीटर का आंकड़ा लांघ गया था, डीजल के दाम भी उसी समय से 90 रुपए प्रति लीटर के ऊपर हैं। इस साल देश के बाकी हिस्सों में तो कीमतें कई महीनों बाद इसके आसपास पहुंच पाईं।


बिजनेस स्टैंडर्ड की खबर के मुताबिक राजस्थान वाहन ईंधन पर सबसे अधिक शुल्क लगाने वाले राज्यों में है मगर श्रीगंगानगर में कीमतें और भी ज्यादा रहने का कारण पेट्रोल और डीजल की परिवहन लागत है। राजस्थान की राजधानी जयपुर में एक जून को पेट्रोल की कीमत 101.02 रुपए प्रति लीटर और डीजल की 94.19 रुपए प्रति लीटर थी, श्रीगंगानगर की तुलना में वहां पेट्रोल 4.45 रुपए और डीजल 4.38 रुपए प्रति लीटर सस्ता है।

Related News