इंटरनेट डेस्क। नागिन मौनी रॉय के गोल्डन दिन शुरु हो चुके हैं। टीवी पर नागिन बनकर अपने लाखों फैंस का दिल जीतने के बाद अब मौनी रॉय एक नहीं तीन फिल्मे में काम करेगी हैं। ये तो सब जानते हैं कि अक्षय कुमार के साथ टीवी एक्ट्रेस मौनी रॉय की पहली बॉलीवुड फिल्म गोल्ड आ चुकी है। अगर अाप भी किसी शादी पर जाने की तैयारी कर रही हैं और समझ में नहीं अा रहा कि क्या पहनूं, ताे टीवी की इन बहुअाें से अाप फैशन और ड्रैसिंग के टिप्स ले सकती हैं।

फैशन डिज़ाइनर मनीष मल्होत्रा के लहंगे तो बॉलीवुड की हर बड़ी हीरोइन के फेवरेट होते हैं। अब मौनी रॉय को ही देख लीजिए उन्होंने इस हैवी एम्ब्रॉयडेड लहंगा चोली के साथ प्लेन नेट की चुन्नी ली है। मौनी का ये लहंगा लुक भी काफी स्टाइलिश है।

अंजूल भंडाली का ये डिज़ाइनर लहंगा मौनी रॉय ने ईद के खास मौके पर पहना था। गोल्डन कलर के इस लहंगे में मौनी बेहद खूबसूरत दिख रही थी। मौनी रॉय ने इस लहंगा लुक को सिर्फ स्टेटमेंट इयररिंग पहनकर कम्पलीट किया था। मौनी ने लहंगे के दुपट्टे को ऐसे स्टाइल किया था की मौनी की पतली कमर साफ दिख रही थी।

मौनी रॉय का ये ऑफ शोल्डर लहंगा फैशन डिज़ाइनर रोशनी चोपड़ा ने डिज़ाइन किया था। लहंगे की चोली तो स्टाइलिश थी ही लेकिन मौनी ने गले में चोकर नेकलेस के साथ इसे पहनकर और भी स्टाइलिश बना दिया है। मौनी ने चोकर के मैचिंग के ईयररिंग्स और मांग टीका पहनकर इस लुक को कम्पलीट किया।

Related News