पबजी मोबाइल गेम आये दिन सुर्खियों में रहता है, कभी इसके प्रतिबंध को लेकर तो कभी इसके प्लेयर द्वारा आपराधिक गतिविधियों को लेकर। पबजी गेम ने दुनियाभर में लोकप्रियता तो पाई है साथ ही इसने कई ऐसी घटनाओं को अंजाम दिया है जिनके बारे में हम सोच भी नहीं सकते हैं। पबजी मोबाइल गेम के चक्कर में भारत में कई लोगों की जानें जा चुकी हैं।

पबजी से न केवल आपराधिक प्रवृतियां बढ़ी है बल्कि इससे खेलने वालों में भी अनेक बीमारियां धीरे-धीरे पनप रही हैं तो आइए जानते हैं इन बीमारियों के बारे में-

1.पबजी गेम किसी भी वक्त या 24 घंटे खेलने वाला गेम है, जिसके कारण प्लेयर्स को समय का पता ही नहीं चलता है। इस कारण वह अपने दूसरे कामों को दरकिनार कर देते हैं,और फर्जी जीत के चक्कर में आप वास्तविक जीवन और दुनिया से दूर हो जाते हैं।

2.अगर कोई छात्र पढ़ाई करता है तो उसकी पढ़ाई पर पबजी गेम का बुरा असर पड़ता है। लगातार गेम खेलने में व्यस्त रहने के कारण आपकी पढ़ाई नहीं हो पाती है। फलस्वरूप परीक्षा परिणाम भी खराब आता है।

3.लगातार पबजी खेलने वाले हिलते—डुलते तक नहीं हैं और एक स्थान पर घंटों बैठे रहते हैं, इस तरह से स्टेच्यू बन जाना किसी ही सूरत में सेहत के लिए सही नहीं है। इस स्थिति में आपकी आंखों पर गलत प्रभाव पड़ता है और आंखें खराब भी हो सकती हैं।


4.कई लोगों को रात में नींद नहीं आती है। इसके पीछे दो कारण हैं। पहला यह कि गेम खत्म नहीं होने के चलते आप सोने नहीं जाते हैं और दूसरा ज्यादा देर तक स्क्रीन पर देखने के कारण चाहने के बाद भी आपको नींद नहीं आती है।

Related News