किम जोंग के देश में रोकर साबित करनी पड़ती है ये बात, नहीं रोए तो मिलती है सजा
उत्तर कोरिया के शासक किम जोंग की गिनती दुनिया के दिग्गज तानाशाहों में होती है। किम जोंग किसी न किसी कारण से सुर्खियों में बने रहते हैं।
किम जोंग के देश को एक गुप्त देश कहा जाता है, क्योंकि यहां से जुड़ी बातें दूसरे देश में कम ही पहुंच पाती है। इस देश में एक ऐसा रिजाव है, जिसके बारे में जानकर आपको बहुत ही हैरानी होगी। यहां पर शोकसभाओं में जनता को रोकर ये साबित होता है कि वे पुराने राजा से प्यार करते थे।
इसी कारण इस देश में शासक की मौत के बाद जनता के रोने का भी रिवाज है। अगर किसी नागरिक द्वारा इस रिवाज को नहीं पूरा जाता है तो किम परिवार की ओर से उसे सजा दी जाती है।
कहा जाता है कि किम जोंग उन के पिता किम जोंग इल की मौत के बाद लोगों को शोक सभा में खुलकर रोने का आदेश मिला था। इस दौरान जनता पूरे दम से चिल्ला-चिल्लाकर और छाती पीटकर खूब रोई थी। अगर कोई नहीं रोता है ठीक से नहीं रोता है तो सजा पूरे परिवार को भुगतनी पड़ती है।