जानें : कान से पहचान सकते है लोगों की असलियत
आज कल के दौर में आप किसी को जानते हुए भी हम उसकी असलियत नहीं पहचान पाते है। लेकिन आज हम आपको आज कुछ ऐसी ही तरकीब बताने जा रहे है जो आपको सामने वाले की असलियत पहचानने में मदद करेगी। सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति का कान उसकी पूरी पहचान बता सकता है। कहने का मतलब है कि आप कितने गुणवान है , कितने धनवान है आपका व्यक्तित्व कैसा है , ये आपके कान को देखकर पता लगाया जा सकता है।
इसकी पहचान किस तरह करें इसकी जानकारी दे रहें है
- कान में बड़े-बड़े बाल होना सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार वह बहुत ही भाग्यशाली होने के निशानी है। ऐसे लोग न सिर्फ भाग्यशाली होते है इसके साथ ही वे लंबी आयु भी अर्जित करते है।
- कान गजकर्ण यानी हाथी के कान के समान बड़े और लंबे होते है , ऐसे लोग संपन्न, प्रतिष्ठित और दीर्घायु के होते है। बता दे कि ऐसे लोगों की समाज में खूब मान- सम्मान होता है। ऐसे व्यक्ति हमेशा सुखी जीवन जीने वाला होता है।
छोटे कान वाले व्यक्ति हमेशा बुद्धिमान होते है। सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार इन पुरुषों को मितव्ययी या फिर धन संचय करने वाला होता है।
मोटे कान वाले लोग में हमेशा नेतृत्व करने क्षमता अच्छी होती है। वे अपने कार्यक्षेत्र में टीम लीडर की भूमिका निभाते है।