Peanut Oats Energy Balls: जानें हैल्थी ओट्स बॉल्स बनाने की विधि
पीनट बटर भी न्यूट्रिशन का भंडार है। इसमें पोटेशियम और प्रोटीन बहुत अधिक मात्रा में पाया जाता है। इसमें भी फाइबर भरपूर मात्रा में पाया जाता है। साथ ही विटामिन ई और एंटीऑक्सीडेंट गुण की वजह से यह हड्डियों और मसल्स के लिए बहुत लाभदायक है। इनका सेवन सिर्फ हाई ब्लड प्रेशर के मरीज को ज्यादा नहीं करना चाहिए।
सामग्रीः
एक कप हल्के भुने हुए ओट्स, आधा कप किसा हुआ नारियल, आधा कप किशमिश, एक चौथाई कप सनफ्लावर के बीज, एक तिहाई को पीनट बटर , आधा चम्मच मेपल सिरप, 2-4 बूंद वनीला एसेंस और आधा चम्मच दालचीनी का पाउडर।
विधिः
इन सारे इंग्रेडिएंट्स को एक बड़े से बॉल में लें और ब्लेंडर की सहायता से अच्छे से मिला ले। अब इस मिश्रण को हल्के हाथों से गोल-गोल बॉल की तरह या लड्डू की तरह बना ले।
अब इस मिश्रण को एक बॉल में रखकर करीब 2 से 3 मिनट के लिए फ्रिज करे। ठंड में इस्तेमाल कर रहे हैं तो बिना फ्रिज में रखे भी परोस सकते हैं।
वैसे हमने इस रेसिपी को हेल्दी बनाने के लिए इसमें शुगर या शक्कर नहीं मिलाया है। लेकिन आप चाहें तो इसमें स्वादानुसार गुड़ या शक्कर थोड़ी मात्रा में मिला सकते हैं।