महाराष्ट्र के गोंदिया में यात्री ट्रेन मालगाड़ी से टकराई, 50 से अधिक घायल
महाराष्ट्र से एक बड़ी ट्रेन हादसे की खबर सामने आ रही है जहां पर बताया जा रहा है कि एक यात्री ट्रेन मालगाड़ी से टकरा गई है और इस हादसे में करीब 50 से भी ज्यादा लोग घायल होने की ख़बर बताई जा रही है।
आपको बता दें कि यह मामला महाराष्ट्र के गोंदिया में बुधवार सुबह करीब 2.30 बजे एक ट्रेन के तीन डिब्बे पटरी से उतर गए, जिसमें 50 से अधिक लोग घायल हो गए। यह दुर्घटना एक मालगाड़ी और एक यात्री ट्रेन की टक्कर के बाद हुई। अब तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। ट्रेन छत्तीसगढ़ के बिलासपुर से राजस्थान के जोधपुर जा रही थी।
वही आपको बता दें कि इस घटना के सामने आने के बाद अब राहत कार्य एवं बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है एवं किसी भी व्यक्ति के हताहत यानी किसी भी व्यक्ति की जान जाने की खबर सामने नहीं आई है लेकिन 50 से अधिक यात्री इस रेल हादसे के बाद जख्मी और घायल होते हुए बताए जा रहे हैं।
वही इसके अलावा आपको बता दें कि महाराष्ट्र के गोंदिया में यह हादसा होता हुआ बताया जा रहा है और अब इस मामले की जांच भी शुरू करने की बात की गई है।