पारस छाबड़ा ने हटवाया EX गर्लफ्रेंड आकांशा के नाम का टैटू, उसकी जगह बनवाया ये टैटू
बिग बॉस सीजन 13 के कई कंटेस्टेंट काफी चर्चा में रहे और आज भी उनकी चर्चा होती है। ऐसे ही एक कंटेस्टेंट पारस छाबड़ा हैं जो अपने विवादित रिलेशन के कारण चर्चा में रहे थे।
पारस छाबड़ा और उनकी एक्स गर्लफ्रेंड आकांशा पूरी को लेकर कई खुलासे सलमान खान ने किए थे। इस दौरान पारस ने ये भी कहा था कि वे आकांशा से ब्रेकअप करना चाहते हैं और घर से बाहर जाते ही सबसे पहले ये काम करेंगे।
पारस और आकांशा ने एक दूसरे के नाम का टैटू भी बनवा रखा था। ये सब सुनने के कुछ समय बाद आकांशा ने पारस के नाम का टैटू हाथ से हटवा लिया था। कुछ समय पहले पारस ने भी ये कहा था कि वे भी अपना टैटू जल्द हटवाएंगे। काम के कारण व्यस्त होने के कारण वे ऐसा नहीं कर पाए हैं।
अब आखिरकार पारस ने भी अपने हाथ से एक्स गर्लफ्रेंड आकांशा पूरी के नाम का टैटू हटा लिया है और उसकी जगह बिग बॉस आई का टैटू बनवाया है। उन्होंने कहा कि बिग बॉस की आँख ने मेरी आँखे खोल दी। उन्होंने बिग बॉस की आँख वाला टैटू के बारे में बताते हुए ये भी कहा कि इसे बनाने में उन्हें 2 घंटे का टाइम लगा।