Papaya face pack: चेहरे के दाग धब्बों से छुटकारा दिलाएगा पपीता फेस पैक, ऐसे करें उपयोग
लाइफस्टाइल डेस्क। पपीते में कई पोषक तत्व होते हैं जो हमारी सेहत के लिए बेहद फायदेमंद होते हैं। आयुर्वेद के अनुसार पपीते का सेवन करने से सेहत तो कई चौकाने वाले हेल्थ बेनिफिट मिलते हैं। दोस्तों पपीता सेहत के साथ-साथ त्वचा के लिए भी बेहद फायदेमंद माना जाता है। पपीता फेस पैक को चेहरे पर लगाने से दाग धब्बे जल्द समाप्त हो जाते हैं। हम आपको बता दें की चेहरे पर दाग धब्बे होने पर आप साफ कटोरी में पपीते के एक चौथाई हिस्से को काटकर उसका पेस्ट बनाकर उसमें 10 बूंद नींबू का रस और आधा छोटा चम्मच शहद डालकर मिलाकर पेस्ट बना ले। इस पेस्ट को चेहरे पर लगाकर करीब 30 मिनट बाद साफ पानी से चेहरा धो लें। सप्ताह में 3 बार इस देसी फेसपैक का उपयोग करने पर दाग धब्बों की समस्या से निजात मिल जाएगी।