कोरोना वायरस का कहर दुनिया के किसी भी देश में अभी तक खत्म नहीं हुआ, इस बीच एक और रहस्यमय बीमारी से पूरी दुनिया में दहशत फैल गई है, कनाडा में अब तक इस बीमारी की चपेट में 40 से ज्यादा लोग आ चुके हैं। जबकि अब तक 5 लोगों की मौत भी हो गई है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फिलहाल डॉक्टर इस बीमारी को दिमागी विकार से जोड़ कर देख रहे हैं,ऐसी बीमारियों को क्रुट्जफेल्ट-जैकोब रोग (Creutzfeldt-Jakob disease) या CJD के नाम से जाना जाता है,कहा जा रहा है कि इस बीमारी का सबसे पहला मामला 2015 में आया था, उस उक्त इस बीमारी के 5 मरीज मिले थे, पिछले साल 24 लोग इस बीमारी से संक्रमित हुए थे।

अब साल 2021 में भी मामले लगातार बढ़ रहे हैं. कनाडा के बर्टरेंड शहर के मेयर वोन गोडिन ने इस बीमारी के बारे में कहा कि कोरोना के बाद से ही लोग इस तरह की बीमारियों को लेकर बेहद परेशान हैं।

Related News