पाकिस्तान में युवक ने हिंदू रीति रिवाज से बकरी संग लिए फेरे, Video देख रह जाएंगे हैरान
आपने आज तक कई हैरान करने वाले मामले देखें होंगे जिन्हे देख कर आपने अपना सिर पकड़ लिया होगा। एक ऐसे ही किस्से के बारे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं। पाकिस्तान के सिंध प्रांत के इस मामले को जानकर आप हैरान रह जाएंगे।
भील समुदाय के युवक ने बकरी से शादी कर ली। हिंदू रीति-रिवाजों के अनुसार युवक ने बकरी के साथ सात फेरे लिए। इस बात को जानकर आपको और भी अधिक हैरानी होगी कि लड़के और बकरी की शादी के दौरान सभी परिवार के लोग भी शामिल हुए। शादी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
Young Boy Marry Video With Goat pic.twitter.com/xG75ppDrAS— पनौति (@panauti96) August 4, 2021
वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक युवक बकरी को पकड़कर सात फेरे ले रहा है। इस दौरान कई लोग आसपास खड़े हैं। इस मामले में पुलिस अधिकारियों का कहना है कि यह घटना डिगरी के पास मंदरानवाला गांव की है।
शादी समारोह में युवक के परिवार के लोग भी शामिल है जो बेहद ही चौकाने वाला है। पुलिस ने शादी का इंतजाम करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि युवक फरार है उसकी तलाश की जा रही है।