Rochak: लाखों रुपए में बिकती है इस सूअर की बनाई गई पेंटिंग
लाइफस्टाइल डेस्क। दुनिया में कई ऐसे जीव है जो अपने खास खूबी के कारण लोकप्रिय हो जाते हैं। आज हम आपको एक ऐसे ही अनोखे सूअर के बारे में बताने जा रहे है, जिसे पेंटिंग करने का शौक है। आपको जानकर हैरानी होगी की इस सुअर की बनाई गई पेंटिंग लाखों रुपए में बिकती है। जी हां दोस्तों जानकारी के लिए हम आपको बता दें कि साउथ अफ्रीका के फ्रेंचोक वैली की रहने वाली जोआने लेफसन के फार्म हाउस में रहने वाला पिगकासो नाम के सुअर को पेंटिंग बनाने का अनोखा शौक है। पिगकासो अब तक करीब 400 से ज्यादा पेंटिंग्स बना चुका है। बता दे कि पिगकासो की पेंटिंग्स से जो पैसा आता है, वे फार्म के दूसरे जानवरों को पालने में खर्च किया जाता है।