देश में 81 करोड़ से अधिक लगाई गईं कोरोना की वैक्सीन
नई दिल्ली: देश में कोरोना टीकाकरण अभियान युद्धस्तर पर चलाया जा रहा है. अब तक 81 करोड़ से अधिक वैक्सीन सप्लीमेंट दिए जा चुके हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से आज यह जानकारी दी गई यानि भारत में अब तक 81 करोड़ से अधिक वैक्सीन सप्लीमेंट दिए जा चुके हैं। आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार आज शाम 7 बजे तक देश भर में 85.68 लाख से अधिक कोरोना वैक्सीन की खुराक दी गई यानि हाल ही में सरकार ने कहा है, ''ऐतिहासिक उपलब्धि के तौर पर भारत का कोरोना टीकाकरण अभियान 81 करोड़ मील का पत्थर (81,73) को पार कर गया है. आज शाम ७ बजे तक ८५.६८ लाख (८५,६८,०२६) से अधिक वैक्सीन की खुराक दी जा चुकी है।
इसके अलावा, इसमें कहा गया है, ''64.8 फीसदी लोगों ने अपनी पहली खुराक प्राप्त कर ली है, जबकि 22.2 फीसदी लोगों को वैक्सीन की दूसरी खुराक मिल गई है.'' इन सबके बीच मंत्रालय ने बताया है कि ''43,938 ठीक होने के साथ पिछले 24 घंटे में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर कुल 3.27 करोड़ 15 हजार 105 हो गई है। भारत में कोरोना से ठीक होने की दर 97.72 प्रतिशत है।''
आप सभी को बता दें कि देशभर में टीकाकरण के साथ-साथ कोरोना टेस्टिंग भी तेजी से हो रही है. पिछले 24 घंटे में कुल 11 लाख 77 हजार 607 लोगों की जांच की गई। भारत में अब तक कुल 55.36 करोड़ (55,36,21,766) कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं। पिछले 87 दिनों से देश में साप्ताहिक सकारात्मकता दर 2.07 प्रतिशत या 3 प्रतिशत से नीचे बताई जा रही है। वहीं, दैनिक सकारात्मकता दर 2.57 प्रतिशत बताई गई। रिपोर्ट्स के मुताबिक, पिछले 21 दिनों से रोजाना पॉजिटिविटी रेट 3 फीसदी से नीचे और लगातार 104 दिनों से 5 फीसदी से नीचे बना हुआ है.