OPS: क्या केन्द्र में भी लागू होगी ओल्ड पेंशन स्कीम लागू? मोदी सरकार के मंत्री ने कही ये बात
इंटरनेट डेस्क। कांग्रेस शासित राज्यों में ओल्ड पेंशन स्कीम लागू हो चुकी है। अब इस योजना को केन्द्र में भी लागू करने को लेकर भाजपा की मोदी सरकार पर लगातार दबाव बन रहा है। बीच केन्द्र सरकार की ओर से ओल्ड पेंशन स्कीम यानी ओपीएस को लेकर एक बड़ी खबर आई है।
खबरों के अनुसार, केन्द्र की मोदी सरकार की ओर से सोमवार को लोकसभा में इस योजना को लेकर अपना रुख एक बार फिर से साफ कर दिया है। वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने ओल्ड पेंशन स्कीम की बहाली को लेकर बड़ा बयान दिया है।
उन्होंने लोकसभा में बोल दिया कि केन्द्र सरकार के पास ऐसा कोई प्रस्ताव नहीं है। उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार के कर्मचारियों के लिए ओल्ड पेंशन स्कीम की बहाली को लेकर सरकार के पास को प्रस्ताव नहीं है। उन्होंने इस दौरान बताया कि केन्द्र कर्मचारियों के लिए लागू नेशनल पेंशन सिस्टम (एनपीएस) से जुड़े मुद्दे और किसी आवश्यक परिवर्तन के लिए वित्त सचिव की अध्यक्षता में एक समिति का गठन हो चुका है।
PC: navbharattimes