मेट्रो में खुलेआम एक कपल कर रहा था kiss, फिर इस आंटी ने किया ऐसा की सब रह गए दंग
आजकल युवा पीढ़ी की हरकते ऐसी हो गयी है कि जिससे समाज में गलत प्रभाव पड़ रहा है। आज हम एक ऐसी ही घटना लेकर आये है, बात करे दिल्ली के मेट्रो की तो दरअसल एक कपल खुलेआम गले मिल रहा था और kiss कर रहा था। वहां मौजूद लोग भी इस चीज को नोटिस कर रहे थे लेकिन किसी ने आवाज नहीं उठाई।
लेकिन एक गांव की महिला से यह सब कुछ देखकर रह नहीं पाई, और सबके सामने उस कपल को खूब खरी-खोटी सुनाने लगी। इस ग्रामीण महिला का गुस्सा देख सभी हैरान थे।
यह महिला उस कपल से बोल रही है कि "यदि चुम्मा-चाटी ही करनी है तो आ मेरे पास आकर करो" इस पर उस कपल ने भी इस महिला को जवाब देते हुए कहा कि आपकी भाषा ही बता रही है कि आप किस तरह की हैं" बात इतनी बढ़ गई कि कुछ लोग महिला को शांत कराने लग गए। लेकिन फिर भी यह महिला लगातार उस कपल को खरी-खोटी सुनाती रही।