आजकल की इस भाग दौड़ भरी ज़िन्दगी में हर मनुष्य इतना व्यस्त है की किसी के पास समय नही है| मनुष्य का जीवन संघर्षो से भरा हुआ है,और हर आदमी अपने जीवन में इनका सामना करते हुए आगे की ओर बढ़ता रहता है|लेकिन ज़िन्दगी की इस दौड़ में हमारे जीवन में कभी न कभी ऐसा समय आ जाता है जो बहुत ही कठिनाई भरा होता है और हम इससे निकलने के बारे में सोचते है| कभी कभी हम इस कठिनाई भरे दौर से निकल जाते है तो कभी उसी में फसे ही रह जाते है| लेकिन जब कठिनाई भरे समय को अपने सुझबुझ और सयम से पार कर लेते है तो इससे जो ख़ुशी हमे मिलती है वो हमारे लिए इस जहाँ की सबसे प्यारी ख़ुशी होती है|

दोस्तों बचपन में आपने बहुत से प्रश्न हल किये होंगे और बहुत से सवालों का जवाब नही दुमिल पाया होगा और बहुत का मिला होगा| पहले जब हम कहते थे तो हमारे की किताब में एक कहानी हुआ करती थी जिसमें दो अच्छे दोस्त जंगल से जा रहे होते है और तभी अचानक उन्हें सामने एक भालू आ जाता है तब वे दोनों घबराकर इससे बचने की सोचते है| इसमें से एक अपनी जान बचाने के लिए पेड़ पर चढ़ जाता है, लेकिन दूसरे को पेड़ में चढ़ना नहीं आता था, इसलिए उसने दूसरी तरकीब निकली वो भालू से बचने के लिए जमीन पर लेटकर अपनी सांसे रोक कर लेट जाता है, क्योंकि उसको पहले से ही पता था कि भालू कभी भी मरे हुए को नहीं खाता| ये तो हुई बचपन की बाते लेकिन आज हम आपके लिए जो सवाल ले कर आये है उसकी कहानी तो कुछ और ही कहती है|

हर इंसान की जिंदगी में ज्यादा मुश्किलें भरी पड़ी हैं, हमारे सामने रोज के रोज बहुत सी मुसीबत सामने आती हैं और ऐसे में जो भी व्यक्ति इन मुश्किलों का हंसकर सामना कर लेता है उस व्यक्ति को बुद्धिमान कहा जाता है, ऐसे समय में जो व्यक्ति धैर्य और बुद्धिमत्ता से उस मुश्किल घड़ी को पार कर देता है वही सबसे बुद्धिमान है|अब आइये आज की सवाल की ओर बढ़ते है दरअसल एक नदी के किनारे एक व्यक्ति खड़ा होता है तभी उस जगह पर शेर आ जाता है तब आदमी शेर से अपनी जान बचाने के लिए नदी में कूदने की सोचता है उसको नदी में 2-2 मगरमच्छ दिखाई देते हैं| ऐसे में इस व्यक्ति के पास कोई चारा नहीं बचता और उसके सामने एक पेड़ होता है उसपर चढ़ जाता है| आपको बता दे की जिस पेड़ पर ये व्यक्ति चढ़ता है उसकी सामने वाली डाली पर एक जहरीला सांप पहले से ही बैठा होता है| अब ये व्यक्ति बीच में बुरी तरह से फंस चुका है, लेकिन इन सबमें अच्छी बात ये है कि पेड़ के नीचे एक बंदूक भी रखी हुई है, जिसकी मदद से सांप को मारा जा सकता है लेकिन अब सवाल ये है कि ये आदमी ना ऊपर जा सकता है न ही नीचे बंदूक उठाने आ सकता है ऐसे में ये क्या करें की उसकी जान बच जाए? अब आइये बढ़ते है इस सवाल के जवाब की ओर

1.पहला जवाब

सबसे पहले तो आपो बता दे की आदमी और सांप में बस थोड़ी ही दूरी है और अगर आदमी बलवान हो तो बिना डरे एक झटके में सांप को पकड़कर तेजी से शेर के उपर फेंक दे, तो शेर अपने ऊपर अचानक हुए हमले से घबड़ाकर पीछे हट जायेगा और उसका ध्यान दूसरी तरफ बंट जायेगा इसी बीच वह नीचे कूदकर बंदूक ले सकता है और इस बन्दुक से अपनी जान बचा सकता है|

2.दूसरा जवाब

आइये अब दुसरे जवाब की ओर चलते है तो पेड़ की दूसरी डाली को तोड़कर सांप को मारा जा सकता है। उसके बाद शेर का ध्यान साँप के जरिये भंग किया जा सकता है और इसके बाद निचे पड़ी बंदूक उठाकर किसी की भी जान ली जा सकती है| या फिर सांप को मारने के बाद शेर के सोने का इंतजार करे क्योंकि शेर एक आलसी जानवर होता है और उसको नींद भी ज्यादा आती है।

Related News