करीना कपूर की इस अमेजिंग ड्रेस को देख एक बार जरूर आप भी ट्राई करना चाहेंगी
इंटरनेट डेस्क। करीना कपूर खान बॉलीवुड़ की एक ऐसी अभिनेत्री है जो कि अपनी खूबसूरती और अपनी ब्यूटी के लिए काफी जानी जाती है।
करीना अपने फैशन में हमेंशा कुछ नया लेकर आती है। करीना जिस भी ड्रेसअप को वियर करती है वो उन पर बेहद खास और अट्रेक्टिव नजर आता है। करीना ने अपनी शादी और अपनी प्रेगनेंसी के बाद कभी कभी भी फैशन को आपने आप से कवी अलग नहीं किया।
हाल में ही करीना दिल्ली में एक इवेंट अटेंड करने पहुंची। इस दौरान वह स्टनिंग लुक में नजर आईं। बेबो ने इस दौरान मेरीगोल्ड येलो टॉप के साथ स्कर्ट वियर की थी, जोकि लेबल Tome NYC से थी। टॉप की स्लीवर्स उन्हें अलग लुक दे रही थी। ज्वैलरी में करीना ने गोल्डन ईयररिंग्स पहने थे। मिनिमम मेकअप और न्यूड मेकअप करीना के लुक को पूरा कर रहे थे।
हाल ही में करीना ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी एक तस्वीर शेयर की जिसमें वह अमेजिंग दिख रहीं थी और उनकी ड्रेस उन पर बेहद खास नजर आ रही थी। ट्रेंड के साथ साथ करीना का ड्रेसअप और भी गजब का होता जा रहा है और दिनों दिन ये स्टार एक्ट्रेस और भी खूबसूरत होती जा रहीं है। करीना कपूर खान बॉलीवुड की लोकप्रिय अभिनेत्री में से एक है।